विपक्ष को एकजुट करने के लिए सोनिया गांधी करेंगी डिनर पार्टी का आयोजन, ये तमाम बड़े नेता होंगे शामिल

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने देश के सभी विपक्षी पार्टियों को एक ही धागे में पिरोने के लिए 13 मार्च को दिल्ली में रात्रि भोज का आयोजन किया है। सोनिया गांधी के इस पार्टी में मोदी सरकार से नाराज चल रही सहयोगियों के भी शामिल होने के आसार हैं।

सोनिया गांधी

दरअसल, पूर्वोत्तर में भाजपा को मिले प्रचंड जनादेश से बौखलाई देश के सभी विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के विजय रथ को रोकने के लिए और आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने के लिए लगातर प्रयास कर रही हैं। ऐसे में अब 13 मार्च को दिल्ली के दस जनपथ पर विपक्ष अपनी आगामी रणनीति तैयार करेगा।

सोनिया गांधी की इस डिनर पार्टी में अनुमान लगाया जा रहा है कि देश के ज्यादातर हिस्सों से विपक्ष के नेता शामिल होंगे। बिहार से राजद के नेता और पुर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तो बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:- सचमुच बदल गई है राजनीति… जिन्होंने देश को जोड़ा आज उन्हें ही तोड़ रहे लोग

वहीं कांग्रेस अध्यक्षा अपने इस डिनर पार्टी में बीजेपी की उन सहयोगी पार्टियों को भी शामिल कर सकती हैं। जो मोदी सरकार से पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही हैं।

यह भी पढ़ें:- हंगामे की भेंट चढ़ी लोकसभा, दिनभर के लिए स्थगित

खबरों के अनुसार सोनिया के इस आयोजन में तेलुगु देशम और बीजू जनता दल के नेता भी शिरकत कर सकते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV