तो ये थी वजह…राहुल ने खोला कैलाश मानसरोवर यात्रा का ‘राज’

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कैलाश मानसरोवर के दर्शन किए और कहा कि इस पवित्र स्थान पर किसी पर प्रकार की नफरत नहीं है। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए गांधी ने ट्वीट किया, “मानसरोवर झील का पानी बहुत ही निर्मल, स्थिर और शांत है।

कैलाश पर्वत

वह सब कुछ देता है और कुछ भी नहीं लेता। कोई भी उसे पी सकता है। उसमें कोई नफरत नहीं होती। इसलिए हम भारत में इस पावन जल की पूजा करते हैं।”

उन्होंने मानसरोवर झील और कैलाश पर्वत की तस्वीरें भी संलग्न की हैं।

यह भी पढ़ेंः महिलाओं पर दिये गये भाजपा विधायक के बयान पर गरमाई सियासत

बता दें कि राहुल गांधी के नेपाल दौरे पर विवाद भी हुआ। सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की चर्चा होने लगी कि राहुल ने नेपाल में यात्रा के दौरान ही नॉनवेज खाया था।

दरअसल, नेपाल पहुंचकर राहुल गांधी ने काठमांडू के आनंद भवन स्थ‍ित वूटू फूड बुटिक में खाना खाया। राहुल गांधी के इसी खाने पर विवाद हो गया।

नेपाली मीडिया में खबर छपी कि राहुल गांधी ने नॉनवेज यानी मांसाहारी खाना खाया था। जिसको लेकर विवाद हुआ था। गौरतलब है कि राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है। वह दिल्ली से उड़ान भरकर 31 अगस्त शुक्रवार को शाम 5.30 बजे काठमाण्डू आए थे।

यह भी पढ़ेंः- शिवराज सरकार की इस योजना में नहीं हुआ किसी भी किसान के भूमि का अधिग्रहण, खुद सीएम ने बताई वजह

गांधी ने कहा, “एक व्यक्ति कैलाश तब जाता है, जब उसे वहां से बुलावा आता है। यह अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं और इस सुंदर सफर में जो मैं देख पा रहा हूं, उसे आपके साथ साझा कर रहा हूं।”

गांधी 31 अगस्त को इस तीर्थस्थल के लिए रवाना हुए थे।

LIVE TV