…तो अब इस तरह से PNB वसूलेगी 13 हजार करोड़

नई दिल्ली। देश के महाघोटाले में नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपयों की चपत लगाई। हालांकि मामले पर एक्शन लेते हुए नीरव मोदी की कई संपत्तियां जब्त कर ईडी बूंद-बूँद कर घड़ा भरनी की जुगत में लगी हुई हैं। लेकिन बैंक अपनी रकम वसूलने के लिए नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड की नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकती है।

जो नहीं होना चाहिए था वही हुआ, जुकरबर्ग के बाद पीएम मोदी के सिर आई बड़ी आफत

पंजाब नेशनल बैंक

गौरतलब है कि नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी ने भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में धोखाधड़ी वाले लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिए 12,968 करोड़ रुपये का घोटाला किया।

आधार पर बोलते-बोलते ये क्या कह गए मंत्री जी, एक पल में मच गया बवाल!

पीएनबी के मुंबई स्थित ब्रांच के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया गया। सीबीआई और ईडी सहित कई एजेंसियां देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की जांच में जुटी हैं।

बता दें बैंक हर तरीके से अपनी रकम वसूलने के तरीकों पर विचार कर रहा है, जिसमें फायरस्टार की दिवालिया प्रक्रिया में हिस्सा लेना भी शामिल है।

खबरों के मुताबिक़ बैंक इस मामले को आगे ले जाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों की सेवाएं लेने की तैयारी कर रहा है। हालांकि पीएनबी ने इस मुद्दे पर अभी टिप्पणी करने से इनकार किया है।

पिछले महीने फायरस्टार डायमंड ने एक अमेरिकी अदालत में नीलामी के लिए अर्जी दायर की है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV