जो नहीं होना चाहिए था वही हुआ, जुकरबर्ग के बाद पीएम मोदी के सिर आई बड़ी आफत

नई दिल्ली। फेसबुक डाटा लीक मामला उजागर होने के बाद भारतीय सियासत में जो बवाल शुरू हुआ अब उसके साथ लोगों को एक और नया शिगूफा रविवार को एक फ्रेंच रिसर्चर ने पकड़ा दिया। इसने ठीक वैसा रोल अदा किया, जैसा आग में घी करता है। अभी तक केवल फेसबुक के जरिए चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की बात की जा रही थी। लेकिन अब पीएम मोदी के नमो ऐप पर अंगुली उठने के बाद तो कहने ही क्या… विपक्षियों को जिस तड़के की जरूरत थी उन्हें वो मिल ही गया।

आधार पर बोलते-बोलते ये क्या कह गए मंत्री जी, एक पल में मच गया बवाल!

नमो ऐप पर अंगुली

भाजपा की धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले को कैश करने से नहीं चूके। उन्होंने न केवल भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। बल्कि लोगों की निजी जानकारी को शेयर करने का आरोप भी मोदी जी के सिर डाल दिया।

खबरों के मुताबिक़ राहुल गांधी ने एक वेबसाइट का आर्टिकल शेयर करते हुए ट्वीट किया, “मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरा एप साइन अप करते हैं, मैं आपका सारा डेटा अपनी अमेरिकन कंपनियों को दे देता हूं।”

लड़की ने उंगलियों से निकालकर बाहर रख दी दोनों आंखे, वजह धार्मिक और मंजर डरावना

दरअसल फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर इलियन एल्डरसन ने नरेंद्र मोदी एंड्रायड एप पर यूजर्स की निजी जानकारियां अमेरिकी कंपनी ‘क्लेवर टैप’ से शेयर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कई ट्वीट कर कुछ स्क्रीनशॉट के जरिए कथित सुबूत पेश करने का दावा किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि नमो ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों की निजी जानकारियां बिना उनकी जानकारी और अनुमति के अमेरिकी कंपनी को साझा की जा रही हैं।

एल्डरसन ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में नरेंद्र मोदी ऐप संचालन करने वाली टीम से भी संपर्क किया। एल्डरसन ने बातचीत का ट्वीट भी शेयर किया।

एल्डरसन के मुताबिक, नरेंद्र मोदी ऐप से जिस wzrkt.com डोमेन को सूचनाएं जा रहीं हैं, वह डोमेन क्लेवर टैप नामक अमेरिका कंपनी से जुड़ा है।

बता दें राहुल गांधी ने मीडिया को इस खबर को जगह देने के लिए धन्यवाद कहा। राहुल गांधी के ट्वीट के बाद ही बीजेपी की ओर से आरोपों का जवाब आ गया।

बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी एप से भी डरती है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV