स्मॉग का कहर: NCR समेत यूपी के 8 जिलों में सीज होंगे 10 साल पुराने वाहन
लखनऊ। वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परिवहन विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के 8 जिलों में लगभग 4 लाख डीजल और पेट्रोल वाहनों को सीज करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रमुख सचिव परिवहन ने सभी आरटीओ और एआरटीओ को आदेश जारी करते हुए कहा है कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के 4 पहिया वाहनों को तत्काल प्रभाव से सीज किया जाए।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली सहित यूपी के ये बड़े जिले इस समय वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। प्रदूषण का कहर इस हद तक बढ़ा है कि राजधानी लखनऊ और एनसीआर के 8 जिलों व दर्जनों शहर में बीते तीन दिनों से धुंध छाई हुई है। जिसकी वजह से हाईवे पर दुर्घटनाओं का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
पद्मावती विवाद: ‘फायरब्रांड’ महाराज ने कहा- वो पैसे के लिए कपड़े भी उतार देंगे
परिवहन विभाग ने एनसीआर के 8 जिलों- गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, शामली, बागपत, हापुड़ में चल रहे 10 साल से पुराने 97043 डीजल वाहन और 15 साल से पुराने 3 लाख 74 हजार 775 पेट्रोल वाहनों को सीज करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद से वाहन मालिकों में हडकंप मच गया है।
यूपी में कहां कितना जहर (9 नवंबर के आंकड़े)
गाजियाबाद- 499
नोएडा- 487
लखनऊ- 468
आगरा- 449
कानपुर- 436
मुरादाबाद- 414
वाराणसी- 358
आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव परिवहन यूपी ने कहा कि एनजीटी के आदेश के बाद सख्त कार्रवाई की जा रही है। जहां सभी 10-15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को सीज करने का आदेश दिया गया है। वहीं सभी हाट मिक्स प्लांटों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा खनन, सड़क निर्माण, भवन निर्माण सामग्री के परिवहन पर रोक लगा दी गई है।
शशिकला के परिवार, सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी
साथ ही आपको बता दें कि सड़कों पर नियमित सफाई व जल छिड़काव का आदेश भी जारी किया गया है। वायू उत्सर्जन करने वाली फैक्ट्रियों को भी बंद करने का है आदेश जारी हुआ है।