युवक ने मासूम बेटी और पत्नी को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर। यूपी के सीतापुर से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना पाकर जिले के आलाधिकारीयों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और डबल मर्डर के कारणों को जानने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में सुरक्षा बलों संग मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर
कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गयी है। घटना रामकोट इलाके के चैना गांव की है। यहां रहने वाले विजय का बीती रात उसकी पत्नी बीना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत विजय ने अपनी पत्नी पर चाकू से कई प्रहार किए। इस दौरान उसकी 8 वर्षीय बेटी सावित्री ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो हैवान हो चुके पिता ने उसपर भी कई प्रहार किए।
यह भी पढ़ें : रविशंकर पर राहुल का हमला, कहा- झूठी खबर फैलाते हैं कानून मंत्री
ताबड़तोड़ धारदार हथियार के हमले में मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर अधिकारियों ने मौके का जायज़ा लिया। हत्या की वारदात के दौरान घर मे मौजूद उसका एक मासूम बच्चा किसी तरह बच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।