कश्मीर में सुरक्षा बलों संग मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान एक महिला भी घायल हो गई।

कश्मीर

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर राज्य पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बडगाम के बीरवाह इलाके में अरीजल गांव में खोज अभियान चलाया।”

यह भी पढ़ें : सपा-बसपा का अवसरवादी गठबन्धन लोगों को स्वीकार्य नहीं : जीवीएल नरसिम्हा

अधिकारी ने कहा कि खोज अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को पास आता देख एक घर में छिपा आतंकवादी भागने के इरादे से बाहर निकला और सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा जिसके परिणामस्वरूप एक महिला घायल हो गई।

अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान और वह किस आतंकवादी समूह से जुड़ा है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए।”

घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें : रविशंकर पर राहुल का हमला, कहा- झूठी खबर फैलाते हैं कानून मंत्री

अधिकारी के अनुसार, इलाके को घेर कर तलाशी की जा रही है।

पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है।

LIVE TV