भूख से मौतों पर सिसोदिया ने जताई चिंता, कहा- हमारी प्रणाली हो चुकी है विफल

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कथित तौर भूख की वजह से मंडावली में हुई तीन नाबालिग बहनों की मौत के लिए ‘प्रणाली की विफलता’ को जिम्मेदार ठहराया। सिसोदिया ने कहा कि यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है।

सिसोदिया

सिसोदिया ने लड़कियों की मां से मुलाकात की। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार मां का ख्याल रखेगी, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उनका बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें:-शिवसेना ने शुरू की ‘चलो अयोध्या, चलो वाराणसी’ मुहिम, उद्धव ठाकरे करेंगे यूपी का दौरा

लड़कियों की मां से मुलाकात के बाद सिसोदिया ने कहा, “राष्ट्रीय राजधानी में तीन लड़कियों की मौत चाहे गरीबी या भुखमरी किसी भी कारण से हो, यह हम सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है।”

उन्होंने कहा, “अगर गरीबी या भुखमरी की वजह से या किसी अन्य बीमारी की वजह से होती है तो यह हमारी प्रणाली की विफलता है।” उन्होंने कहा कि समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) की स्थापना जरूरतमंद बच्चों के मदद करने के उद्देश्य से की गई थी और दिल्ली में आंगनवाड़ी भी है।

सिसोदिया ने कहा, “इन सब के बावजूद तीन बच्चों की मौत हो गई, हमारी प्रणाली उन्हें मदद प्रदान करने में विफल रही है।” उन्होंने कहा, “मैंने योजना विभाग से शहर की हर गली में रहने वाले लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विवरण जुटाने के लिए कहा है।”

यह भी पढ़ें:-बैंक घोटाला मामले में भगोड़ा आर्थिक अपराधी एक्ट के तहत कार्यवाही, नीरव मोदी-मेहुल चोकसी को समन जारी

उन्होंने कहा, “मैंने आईसीडीएस से भी एक रिपोर्ट मांगी है कि क्या ये लड़कियां रिकॉर्ड में शामिल हैं।” इस बीच मामले को पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने लोकसभा में उठाया। उन्होंने आप की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार को हटाने की मांग की।

तीन बहनें, जिनकी आयु दो, चार व आठ साल थी मंडावली इलाके में मंगलवार को बेहोश पाई गईं। इन लड़कियों के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि इनकी मौत भूख की वजह से हुई है।

LIVE TV