नेहा कक्कड़ के विशाल ददलानी बने राखी भाई

मुंबई. रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार हैं जिसको हर धर्म के मानते हैं. ऐसे में सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रहे सकते हैं. रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10 के सेट पर भी रक्षाबंधन मनाया गया।

गायिका नेहा कक्कड़ ने गायक-संगीतकार विशाल ददलानी को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया है। रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ के स्पेशल रक्षाबंधन एपिसोड की शूटिंग के दौरान नेहा आरती की थाली और राखी के साथ नजर आईं।

 

बयान के मुताबिक, नेहा के हाथ में थाली देखकर विशाल ने उनसे कहा कि वह उनसे राखी बंधवाना चाहता है। इससे नेहा खुश हुई और उन्होंने विशाल को राखी बांध दी। इस बाद दोनों गले मिले।

neha

नेहा ने कहा, “जब शो के होस्ट मनीष पॉल ने मुझसे राखी बंधवाने से इनकार कर दिया तो विशाल ने मुझसे राखी बंधवाने की इच्छा जताई, जिससे मैं बहुत खुश हुई। विशाल के साथ मेरा एक अलग तरह का लगाव और संबंध है, जो आगे और गहरा होगा।”

ये भी पढ़ें:-CM योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो स्क्वायड से शुरू हुआ फिल्म होटल मिलन का ट्रेलर

वैसे तो नेहा का एक सगा भाई टॉनी कक्कड़ है. जो नेहा उनके साथ कई वीडियो सॉन्ग भी जारी कर चुकी हैं. नेहा की टॉनी और नए राखी भाई विशाल  दोनों भाइयों के साथ अच्छी  केमिस्ट्री है. इंडियन आइडल के सेट पर जज की भूमिका में दोनों की कॉर्डिनेशन कमाल की है. हाल ही में नेहा और विशाल ने मिलकर शो के सेट पर पहुंचे हारमोनियम वादक केशवलाल की आर्थ‍िक सहायता करने का फैसला किया था. दोनों ने फुटपाथ पर गाने वाले इस कलाकार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी.

LIVE TV