CM योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो स्क्वायड से शुरू हुआ फिल्म होटल मिलन का ट्रेलर

मुम्बई.गैंग्स ऑफ वासेपुर में किरदार निभा चुके जीशान कादरी की फिल्म होटल मिलन का ट्रेलर रिलीज़ हो गया हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एंटी रोमियो स्क्वायड के काम के बारे में बताते दिखाया है. फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होगी.

hotel-milan-

फिल्म का निर्देशन और लेखन विशाल मिश्रा ने किया है. इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, जयदीप अहलावत और जीशान कादरी फिल्म होटल मिलन में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर फनी और मजेदार है.

https://youtu.be/fGDoDUDFEKk

ट्रेलर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एंटी रोमियो स्क्वायड के काम के बारे में बताने के बाद ट्रेलर में दिखाया है कुणाल और जयदीप के किरदार एक ऐसे होटल की योजना बनाते है, जहां अनमैरिड कपल दिन नहीं, बल्क‍ि घंटे के हिसाब से ठहरेंगे.

hotel-milan-

 

 

फिल्म की कहानी राजनीतिक गतिविधियों पर आधारित है. कुणाल और जयदीप होटल का बिजनेस तब ठप होने लगता है, जब आम भक्त पार्टी के युवा कार्यकर्मा गोल्डी यानी जयदीप अहलावत होटल का पता लगाते हैं और कपल्स की छुट्टी कर देते हैं. इसके बाद विपुल यानी कुणाल कानूनी लड़ाई लड़ते हैं.

ये भी पढ़ें:मोती जैसी चमकेगी आंखें,बस इस्तेमाल करें इन चार चीजों का

LIVE TV