मुंबई। कंगना रानौत की फिल्म सिमरन का नया गाना लॉन्च हुआ है। शुरुआती चार गानों के बाद फिल्म सिमरन का पांचवां गाना सामने आया है। पांचवें गाने के बोल काफी चुलबुले हैं। पांचवां गाना फिल्म सिमरन का टाइटल ट्रैक है।
सिमरन का टाइटल ट्रैक ट्रेलर में भी सुनने को मिला था। पांचवें गाने के बोल मूड रीफ्रेशिंग है। सिमरन के टाइटल ट्रैक को जिगर सरैया ने गाया है। इसका म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है। गान के बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं।
अबतक फिल्म सिमरन के चार गाने ‘लगती है ठाएं’, ‘पिंजरा तोड़ के’, ‘मीत’ और ‘सिंगल रहने दे’ लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म के सभी गानों का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है।
यह भी पढ़ें: करण ने माना कंगना का टेलेंट फिर भी सुन रहे खरी खोटी
गानों के अलावा फिल्म का टीजर, ट्रेलर और पोस्टर भी लॉन्च हो चुके हैं। सिमरन के पहला गाने ने कंगना रानौत की फिल्म ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ की याद दिलाई थी। इससे पहले फिल्म सिमरन का ट्रेलर लॉन्च और पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सूरज पर ग्रहण बना पापा का पुराना अफेयर, तंग आकर डिलीट किया ट्विटर अकाउंट
फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर बहुत जबरदस्त है। ट्रेलर के मुताबिक कहानी सिमरन की है, जो तलाकशुदा है। सिमरन को जुए और चोरी की लत है। वह बहुत खुले विचारों की लड़की है। अपने आगे किसी की नहीं सुनती है।
कंगना की फिल्म सिमरन दो दिन बाद 15 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है। सिमरन फिल्म को 12 कट के साथ सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट मिला है।
Here’s presenting the #SimranTitleTrack sung by @JIGARSARAIYA & composed by @SachinJigarLive @TSeries https://t.co/EYH7eAwrLR pic.twitter.com/EImFhYNQhz
— Simran Movie (@SimranMovie) September 13, 2017