मुंबई। कंगना ने हाल ही में AIB के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को ‘द बॉलीवुड दीवा सॉन्ग’ के नाम से रिलीज किया गया है। वीडियो में कंगना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारों को घेरे में ले लिया है।
कंगना ने ‘द बॉलीवुड दीवा सॉन्ग’ से सिर्फ ऋतिक रोशन और करण जौहर ही नहीं सलमान खान, शाहरुख खान और बॉलीवुड डायरेक्टर्स पर तंज कसा है। कंगना का वीडियो सामने आते ही हर किसी को इंतजार था कि इसके बाद इंडस्ट्री से कैसा रिएक्शन देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: सयानों और डेढ़ सयानों के साथ सामने आया ‘रांची डायरीज़’ का ट्रेलर
लोगों की इस बेचैनी पर करण जौहर ने अपने ट्वीट से पूर्णविराम लगा दिया है। करण ने अप्रत्यक्ष रूप से कंगना को ट्वीट किया है। करण के ट्वीट पर कहीं भी कंगना के नाम का जिक्र नहीं हैं। फिर भी करण के ट्वीट को पढ़कर साफ पता चल रहा है कि उनका इशारा कंगना की ओर है।
कंगना का वीडियो लॉन्च होने के कुछ घंटो बाद करण ने ट्विटर पर लिखा, ‘डियर टैलेंट, ‘मैं चाहता हूं कि तुम ओवरकॉन्फिीडेंस और भ्रम से दूर रहो। वे लगातार तुम्हारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। आप ये देखती नहीं?’ हालांकि इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने करण को खरी खोटी सुना दी।
यह भी पढ़ें: सूरज पर ग्रहण बना पापा का पुराना अफेयर, तंग आकर डिलीट किया ट्विटर अकाउंट
बता दें, गाने के बोल काफी बोल्ड हैं। गाने में सेक्सिज्म, फमिनिज्म, नेपोटिज्म जैसे मुद्दों पर आघात किया गया है। एंटरटेनमेंट की दुनिया में अबतक गानों में ऐसे बोल का इस्तेमाल कभी नहीं हुआ है।
इस गाने के जरिए कंगना के साबित कर दिया है कि वह हमेशा इतनी ही बेबाकी से अपनी बात सबके सामने रखती रहेंगी। उन्हें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता।
दो दिन बाद कंगना की फिल्म ‘सिमरन’ पर्दे पर रिलीज होने वाली है। हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 12 कट के साथ U/A सर्टिफिकेट दिया है।
Dear talent …I wish you would stay away from overconfidence and delusion….they are constantly conspiring against you…don’t you see it?
— Karan Johar (@karanjohar) September 12, 2017