सूरज पर ग्रहण बना पापा का पुराना अफेयर, तंग आकर डिलीट किया ट्विटर अकाउंट

सूरज पंचोलीमुंबई। ‘आप की अदालत’ में कंगना रानौत के द्वारा दिए बयानों के बाद हर किसी की रातों की नींद और दिन का चैन फरार हो चुका है। उस इंटरव्‍यू में कंगना न केवल करण जौहर और ऋतिक रोशन पर बोली थीं, बल्कि वह आदित्‍य पंचोली के साथ अपने काफी पुराने अफेयर पर भी बोलती हुई नजर आई थीं।

कंगना ने अपने और आदित्‍य पंचोली के रिश्‍ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। उन खुलासों के बाद हर काई सकते में आ गया था। ‘आप की अदालत’ के उस इंटरव्‍यू के टेलिकास्‍ट के बाद इंडस्‍ट्री का माहौल बदला हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: सयानों और डेढ़ सयानों के साथ सामने आया ‘रांची डायरीज़’ का ट्रेलर

कोई खुलेआम कंगना के विरोध में है तो कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्‍होंने कंगना को सपोर्ट भी किया है। कंगना के इंटरव्‍यू के बाद आदित्‍य पंचोली का रिएक्‍शन देखने को मिला था। आदित्‍य ने इस पूरे मामले पर कंगना को पागल बताते हुए उनपर लीगल कार्रवाई करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी की फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च

अब ऐसा लग रहा है कि इस बात का सबसे ज्‍यादा असर पंचोली परिवार पर पड़ा है। इस बात का सबसे बड़ा सबूत सूरज पंचोली का अखिरी ट्वीट और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर देना है।

आदित्‍य के बेटे सूरज इस बात को लेकर इतने परेशान हो गए कि उन्‍होंने तंग आकर अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया है।

अकाउंट डिलीट करने से पहले सूरज ने लिखा, ‘हमारा सभी मीडिया मंचों से विनम्र अनुरोध है । कृपया मेरी बहन सना और मुझे इस वर्तमान स्थिति से दूर रखे…मेरा किसी से कोई द्वेष नहीं है और मैं इस दलदल से बाहर रहना चाहूंगा…। यह ऐसी चीज है जिससे मैं सालों से बचने का प्रयास कर रहा हूं। मैं सोचता हूं कि इसके बारे में हर बात में मेरी बहन और मुझ को टैग कर देना क्या सही है?’

LIVE TV