देखें : कंगना की फिल्म सिमरन का नया गाना ‘मीत’
मुंबई। फिल्म सिमरन का नया गाना ‘मीत’ लॉन्च हुआ है। मीत फिल्म सिमरान का तीसरा गाना है। इससे पहले फिल्म के दो गाने लॉन्च हो चुके हैं। शुरुआती दो गाने एक दूसरे से काफी अलग थे। गानों के अलावा फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी लॉन्च हो चुका है।
फिल्म के तीसरे गाने मीत को अरिजीत सिंह ने गाया है। इसके बोल प्रिया सरइया ने लिखे है। वहीं इसका म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है। फिल्म सिमरन का तीसरा गाना मीत भी अच्छा है। इसके बोल अच्छे हैं।
सिमरन के पिछले गाने पिंजरा को सुनिधि चौहान ने गाया था। पिंजरा का म्यूजिक संगीतकार सचिन जिगर ने दिया है। इसके बोल प्रिया सरइया ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: Movie Review: डबल रोल के साथ ट्रिपल एक्शन करेगा एंटरटेन
फिल्म का पहला गाना ‘लगती है ठाएं’ भी अच्छा है। पहले गाने में शादी का माहौल दिखाया गया था। पहले गाने में गजराती डांस मूव्स दिखे हैं।
सिमरन का पहला गाना कंगना रानौत की पिछली फिल्म ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ की याद दिलाता है। इससे पहले फिल्म सिमरन का ट्रेलर लॉन्च और पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं।
फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर बहुत जबरदस्त है। ट्रेलर के मुताबिक कहानी सिमरन की है, जो तलाकशुदा है। सिमरन को जुए और चोरी की लत है। वह बहुत खुले विचारों की लड़की है। अपने आगे किसी की नहीं सुनती है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: आदर पर भारी पड़ीं आन्या, नहीं दिखा नाना राज कपूर वाला मैजिक
‘सिमरन’ का टीजर भी अच्छा था लेकिन टीजर ने कंगना की फिल्म ‘क्वीन’ की याद दिलाई थी। सिमरन का ट्रेलर फिल्म क्वीन से काफी अलग है।
कंगना की बाकी फिल्मों की तरह कंगनी यह फिल्म में भी ‘वुमन सेंट्रिक’ है। टीजर और पोस्टर में केवल कंगना ही नजर आई हैं।
कंगना की फिल्म सिमरन पर्दे पर 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है। सिमरन फिल्म को अपूर्व असरानी ने प्रोड्यूस की है।