Movie Review: आदर पर भारी पड़ीं आन्‍या, नहीं दिखा नाना राज कपूर वाला मैजिक

कैदी बंदफिल्म–  कैदी बंद

रेटिंग– 2

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   1 घंटा 58 मिनट

स्टार कास्ट– आ‍दर जैन, आन्‍या सिंह, सचिन पिलगांवकर, प्रिंस परविंदर सिंह

डायरेक्टर– हबीब फैजल

प्रोड्यूसर– आदित्य चोपड़ा

म्‍यूजिक–अमित त्रिवेदी

कहानी–  फिल्‍म की कहानी 7 अंडरट्रायल कैदियों पर आधारित है। ये सभी निर्दोश हैं, जेल से निकलने के लिए अपने केस के ओपन होने के इंतजार में हैं। 15 अगस्‍त के मौके पर इन्‍हें बैंड बना कर गाना गाने का मौका मिलता है। इसके बाद वह सब सोचते हैं कि उन्‍हें आसानी से आजादी मिल जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाता है। वह सभी 7 अंडरट्रायल कैदी गंदी पॉलीटिक्‍स का शिकार हो जाते हैं। उनकी सारी उम्‍मीदें टूटने की कगार पर आ जाती हैं। इसी बीच संजू (आदर) और बिंदू (आन्‍या) के बीच प्‍यार हो हो जाता है। कहानी ट्विस्‍ट एंड टर्न से होती हुई अपनी अंजाम तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें: Movie Review: डबल रोल के साथ ट्रिपल एक्‍शन करेगा एंटरटेन

एक्‍टिंग– डेब्‍यू कर रहे दोनों स्‍टार्स आन्‍या और आदर की एक्‍टिंग अच्‍छी है। हालांकि आदर में अपने नाना राज कपूर और भाई रणबीर कपूर वाला मैजिक नहीं नजर आया। आन्‍या ने अपनी एक्‍टिंग से काफी प्रभावित किया है। आन्‍या अपने किरदार को पर्दे पर जीवंत करने में कामयाब हुई हैं।

यह भी पढ़ें:  Movie Review: एक बार फिर दिखी दमदार एक्‍टिंग लेकिन कहानी कमजोर

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍शन अच्‍छा है। कहानी ठीक ठाक है। कहानी की पकड़ कई जगह कमजोर लगी है। कुछ जगह कहानी लीक से हटकर नजर आई है।

म्यूजिक– देशभक्ति गाना आई एम इंडिया को छोड़कर कोई भी गाना दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहा है। गाने अच्‍छे हैं लेकिन प्रसिद्ध नहीं हो पाए हैं।

देखें या नहीं–  नए अभिनए और टेलेंट को सराहते हुए फिल्‍म देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।

 

LIVE TV