Movie Review: डबल रोल के साथ ट्रिपल एक्‍शन करेगा एंटरटेन

अ जेंटलमैनफिल्म–  अ जेंटलमैन: सुंदर सुशील रिस्की

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 30 मिनट

स्टार कास्ट– सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, जैकलीन फर्नांडीस, सुप्रिया, सुनील शेट्टी और दर्शन कुमार

डायरेक्टर– राज और डी.के.

प्रोड्यूसर– फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियोज़

म्‍यूजिक–  सचिन-जिगर

कहानी– फिल्‍म की कहानी काव्‍या और गौरव की है। दोनों ही अपनी जिंगदी में काफी खुश है। गौरव एक बहुत ही सुंदर और सुशील तरह का लड़का है। उसके पास सबकुछ है, घर, पैसा नौकरी बस कमी सिर्फ लड़की की है। गौरव काव्‍या से बेहद प्‍यार करता है। वह काव्‍या से शादी करना चाहता है। काव्‍या के घरवाले भी गौरव को काफी पसंद करते हैं लेकिन काव्‍या शादी को लेकर खासा खुश नहीं है।

काव्‍या के मुताबिक गौरव बहुत अच्‍छा लड़का है लेकिन वह कुछ ज्‍यादा ही सीधा है। उसे अपनी जिंदगी में थोड़ा तड़का चाहिए। उसे थोड़ा टेढ़ा लड़का चाहिए। यहीं से दोनों की लाइफ में ट्विस्‍ट आता है और कहानी में ऋषि की एंट्री होती है। ऋषि और गौरव शक्‍लसे एक जैसे दिखते हैं लेकिन दोनों एक दूसरे से बिल्‍कुल अलग हैं। एक ओर जहां गौरव शांत स्‍वभाव का है वहीं ऋषि की जिंदगी एक्‍शन से भरी हुई है। इस ट्विस्‍ट और टर्न से गुजरती हुई कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें: हिम तेंदुओं के संरक्षण के अभियान से जुड़ेंगी दिया मिर्जा

एक्‍टिंग–  सिद्धार्थ और जैकलीन की एक्‍टिंग बहुत अच्‍छी रही है। एक्‍शन सीन को दोनों ने ही बखूबी निभाया है। स्‍वीट और चुलबुले किरदार निभाने वाली जैकलीन पहली बार बंदूक चलाती हुई बहुत अच्‍छी लगी हैं। सि‍द्धार्थ ने अपने दोनों किरदार के साथ पुरा न्‍याय किया है। एक्‍शन सीन में सिद्धार्थ बहुत ज्‍यादा ही जम रहे हैं। सुनील शेट्टी और दर्शन कुमार ने भी अच्‍छी एक्‍टिंग की है।

यह भी पढ़ें: Movie Review: एक बार फिर दिखी दमदार एक्‍टिंग लेकिन कहानी कमजोर

डायरेक्शन–  फिल्म की डायरेक्‍शन ठीक ठाक है। कहानी की पकड़ काफी कमजोर नजर आती है। एक्‍शन सीन दमदार हैं। डायलॉग्‍स ज्‍यादा प्रभावी नहीं हैं। फिल्‍म की लोकेशन बहुत अच्‍छी है।

म्यूजिक– फिल्‍म का म्‍यूजिक बहुत अच्‍छा है। सभी गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। सचिन और जिगर के कम्‍पोजीशन ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म के एक गाने ‘बंदूक मेरी लैला’ में खुद सिद्धार्थ ने रैप किया है।

देखें या नहीं–  जबरदस्‍त एक्‍शन और थ्रिलर देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV