BJP MLA ने खोल दी पोल, कहा- सरकार गिराने के लिए भाजपा ने दिया था पैसों का ऑफर

कर्नाटक की राजनीति उस वक़्त गरमा गई जब भाजपा के विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए एक बात कह दी। आपको याद होगा कि 2019 में कर्नाटक की विधानसभा में तख्ता पलट गया था जब 16 विधायकों ने उस वक़्त की सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस की सरकार को छोड़कर का भाजपा का दामन थाम लिया था। अब विधायक पाटिल ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिराने के लिए कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए धनराशि की ऑफर हुई थी।

लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में रहने वाले श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं कोई पेशकश स्‍वीकार किए बिना ही बीजेपी में शामिल हुआ हूँ। मुझे पार्टी में आने के लिए पैसों की ऑफर की गई थी। मैं जितनी राशि चाहता, मांग सकता था लेकिन मैं पैसा नहीं मांगा। मैंने लोगों की सेवा करने के लिए उनसे, मुझे मंत्री पद देने को कहा था।” विधायक ने आगे कहा, “मैं नहीं जानता कि मुझे मौजूदा सरकार में मंत्री पद क्‍यों नहीं दिया गया लेकिन मुझसे वादा किया गया है कि अगले विस्‍तार में मुझे मंत्री पद दिया जाएगा। मेरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्‍मई से बातचीत हुई है।”

LIVE TV