शर्ली सेटिया का पहला पंजाबी सॉन्ग हुआ रिलीज, सच्चे प्यार की कहानी कर रहा बयां

मुंबई:  गायिका शर्ली सेटिया ने गुरुवार को ‘कोई वी नहीं’ शीर्षक वाला अपना पहला पंजाबी गीत रिलीज किया है।

शर्ली सेटिया

उन्होंने पंजाबी गायक गुरनजर चढ्ढा के साथ रोमांटिक सॉन्ग के लिए काम किया है जो स्पीड रिकॉर्डस और टाइम्स म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया गया।

रजत नागपाल द्वारा लिखित ‘कोई वी नहीं’ गीत में एक लड़का, लड़की को अपने सच्चे प्यार का विश्वास दिलाने की कोशिश करता है।

बॉलीवुड फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ के ‘डिस्को डिस्को’ गीत में अपनी आवाज दे चुकीं शर्ली ने कहा, “कोई वी नहीं मेरा पहला पंजाबी गीत है। मैंने इस गीत का काफी आनंद लिया।”

यह भी पढ़ेंः क्वांटिको 3 का टीजर रिलीज, खूबसूरत अंदाज से शुरू किया एक्शन

वहीं, गुरनजर ने कहा, “यह एक सुंदर पंजाबी रोमांटिक गीत है, और मुझे पूरा यकीन है कि इस गीत के साथ हर कोई पुरानी यादों में खो जाएगा।”

शर्ली ने कम समय में ही लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया है। शर्ली न्यूजीलैण्ड की रहने वाली है और ये स्टेज परफॉर्म भी करती है। इनकी आवाज की वजह से इनके इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो इन्हे बहुत पसंद करते हैं।

शर्ली सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

 

LIVE TV