क्वांटिको 3 का टीजर रिलीज, खूबसूरत अंदाज से शुरू किया एक्शन

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा के फेमस शो क्वांटिको 3 का टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर को प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. बीते दिनों प्रियंका ने इस शो का पोस्टर शेयर किया था. क्वांटिको 3 के टीजर ने आते ही धमाल मचा दिया है.

क्वांटिको 3

इस शो में प्रियंका लीड रोल में हैं. इससे पहले के सीजन में भी प्रियंका ने तहलका मचाया था. आने वाले सीजन में भी प्रियंका जबरदस्त कहर बरपाने वाली हैं. प्रियंका इस टीजर में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

क्वांटिको में प्रियंका एफबीआई एजेंट का रोल प्ले कर रही हैं. प्रियंका ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्रांम अकाउंट पर शेयर किया है. इस शो का प्रियंका के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस सीजन की शुरुआत इसी महीने 25 अप्रैल से होगी.

टीजर में प्रियंका नए अंदाज में नजर आ रही हैं. वह अपनी जिंदगी को सादगी से एन्जॉय करती दिख रही हैं. चलते-चलते ही प्रियंका की लाइफ एक्शन मोड में आ जाती हैं.

यह भी पढ़ेंः करण जौहर की फिल्म से होगा चंकी पांडे की बेटी का बॉलीवुड डेब्यू

बॉलीवुड के साथ प्रियंका ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. प्रियंका ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

क्वांटिको के अलावा प्रियंका दो हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं.

 

#AlexIsBack… @abcquantico

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Apr 5, 2018 at 7:04pm PDT

LIVE TV