श्ववेता के स्टोर लॉन्चिंग इवेंट में सुहाना-नव्या संग कई सेलिब्रिटीज ने लगाया हॉटनेस का तड़का

मुंबई| मुंबई के पाली हिल में महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल ‘एमएक्सएस’ लॉन्च किया, जिस मौके पर बच्चन परिवार के साथ कई हस्तियों ने शिरकत की।

Amitabh-Bachchan-Daughter-Shweta-Bachchan-Designer-Monisha-Jaisingh-

स्टोर लॉन्च में शामिल होने वाले सितारों में गौरी खान, कटरीना कैफ, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, टीना अंबानी, करण जौहर, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा थे।

Amitabh-Bachchan-Daughter-Shweta-Bachchan-Designer-Monisha-Jaisingh-

दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह ने अपनी मौजूदगी से समारोह में जान फूंक दी।

अमिताभ ने अपनी बेटी के फैशन लेबल लॉन्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्यारभरी कविता पोस्ट की।

Amitabh-Bachchan-Daughter-Shweta-Bachchan-Designer-Monisha-Jaisingh-

बिग बी ने कहा, “बेटी अपना फैशन ब्रांड लॉन्च कर रही है और एक पिता को इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता। कुछ ही घंटों में सभी चीजें बिक गईं। एक पिता के लिए गौरव भरे क्षण और युवा पीढ़ी के लिए एक खास क्षण।”

https://instagram.com/p/BnNdWq_B0O0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक खास वीडियो में नव्या नवेली नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें:-आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ का ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस से भरा

सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ पहुंचीं यहाँ उनकी बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे (चंकी पांडे की बेटी) और शनाया कपूर (संजय कपूर की बेटी) भी मौजूद रहीं. तीनों स्टार डॉटर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शनाया, सुहाना और अनन्या मस्ती भरे अंदाज में दिख रही हैं.

https://instagram.com/p/BnNfA4HFAV8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

नीता अंबानी इस लॉन्च इवेंट पर बेटी ईशा अंबानी के साथ पहुंची. नीता अंबानी शीर पोल्का डॉट शर्ट और पैंट्स आउटफिट में नजर आईं. इसके अलावा ईशा सिंपल वाइट टॉप के साथ रफल्ड स्कर्ट में दिखीं.

LIVE TV