आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ का ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस से भरा
मुंबई. फिल्म ‘बदलापुर’ के मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंधाधुन’ का ट्रेलर हो गया हैं. फिल्म में अभिनेत्री राधिका आप्टे, आयुष्मान खुराना और तब्बू अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘अंधाधुन’ का ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस से भरा हुआ।
ट्विटर पर आयुष्मान खुराना ने अंधाधुन का ट्रेलर शेयर किया है और देरी से ट्रेलर लॉन्च के लिए माफी भी मांगी है।
You can't see what I can…or maybe you can. 'See' for yourself! Apologies for the delay but here's the #AndhaDhun trailer – https://t.co/dtPZ4NU8Tc#Tabu @radhika_apte #SriramRaghavan @Viacom18Movies @MatchboxPix @ZeeMusicCompany @AndhadhunFilm
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 1, 2018
वैसे तो ये ट्रेलर 1 सितंबर लॉन्च होना था लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से यह ट्रेलर आधी रात को लॉन्च किया गया।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना अंधे भूमिका में नजर आने वाले हैं जो पियानो बजाता है, और अपनी धुन से लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है। राधिका आप्टे को आयुष्मान मिलते हैं और दोनों साथ में वक्त बिताने लगते हैं।
ट्रेलर में ट्विटस्ट बनकर आती हैं तब्बू। एक शादीशुदा औरत जिसके घर में आयुष्मान पियानो बजाने आता है और वहां मर्डर हो जाता है। ट्रेलर देखकर ऐसा भी लगता है कि आयुष्मान अंधे होने का नाटक कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-लाखों के कर्जदार हैं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर
आयुष्मान खुराना साल 2017 में फिल्म शुभ मंगल सावधान में नजर आए थे, जिसमें भूमि पेडनेकर लीड रोल में थीं।
वहीं राधिका आप्टे एक के बाद एक नेटफ्लिक्स की सीरीज में नजर आ रही हैं। लस्ट स्टोरीज, सेक्रेड गेम्स के बाद वो Ghoul में नजर आ रही हैं।