रेलवे में आपकी हर प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे ‘सर्विस कैप्टन’, भीड़ में ऐसे करें पहचान!

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे से सफर करना अब आपके लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक हो सकता है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन में सर्विस कैप्टन को तैनात करने का फैसला लिया है। अगर आपको यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो आप इसके समाधान के लिए सर्विस कैप्टन की मदद ले सकते हैं।

सर्विस कैप्टन

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारियों की समिति ने ये सुझाव दिया है। इस सुझाव में उन्होंने लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने के लिए हर ट्रेन में सर्विस कैप्टन को तैनात करने की बात कही है।

समिति ने कहा है कि सर्विस कैप्टन को एक यूनिफॉर्म दी जाएगी जिससे उनकी आसानी से पहचान हो सकें। रेलवे से यात्रा करने के दौरान अगर आपको रेलवे से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो सर्विस कैप्टन आपकी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें-SSC ने मानी छात्रों की मांग, CGL पेपर लीक मामले में होगी CBI जांच

हालंकि अभी ये एक सुझाव है जिसे भारतीय रेलवे के समक्ष रखा गया है। फिलहाल आप ट्रेन में किसी भी तरह की दिक्कत के लिए टीटीई की मदद ले सकते हैं। रेलवे ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें कहा गया है कि सभी श्रेणियों में टीटीई और सुरक्षा गार्ड्स के बर्थ तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-बुलेट ट्रेन की स्पीड न सही पर मिलेगा वही ‘मजा’, बदलने जा रही राजधानी-शताब्दी की सूरत

जानिए क्या है टीटीई के कोच नंबर

-शताब्दी और राजधानी जैसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में हर स्लीपर कोच के 7 नंबर बर्थ पर आपको टीटीई मिलेगा।

-इंटरसिटी टाइप ट्रेन के हर ऑल्टरनेट कोच यानी कि D1, D3, D5 और D7 कोच में 1 नंबर बर्थ आपको टीटीई मिलेगा।

-गरीबरथ( चेयरकार) जैसी ट्रेनों में G1, G,3, G5, G5 कोच में 7 नंबर बर्थ टीटीई की होगी।

-इकॉनमी ट्रेन (गरीब रथ जैसी) ट्रेनों में B1 और BE1 कोच में 7 नंबर बर्थ होगी।

-सुपरफास्ट ट्रेनों में A1 कोच में बर्थ नंबर 5 टीटीई के लिए होगी।

-आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ के लिए भी रेलवे ने S1 की 63 नंबर बर्थ रखी है।

LIVE TV