आगरा के पिनाहट में पलटी स्कूल बस, मौके से ड्राइवर फरार,गांव वालों ने की मदद
उत्तर प्रदेश के आगरा जिलें के पिनाहट गांव में शुक्रवार को स्कूल की बस पलट गई,बस मे 40 बच्चे थे। बस पलटने के बाद मौके से, बस ड्राइवर भाग निकला। बस के पलटने के बाद चीखपुकार मच गई। चिल्लाते बच्चों को देख गांव के लोग दौड़ पड़े,जिसके बाद लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकला।
इस घटना में किसी भी बच्चे के मरने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ बच्चों को चोट आई हैं। घटना शुक्रवार के सुबह की जब बच्चों से भरी बस तालाब के पुल से जा रही थी,तभी ये हादसा हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि तालाब का पानी ऊपर तक आ गया था। बस ड्राइवर को अंदाजा नहीं लगा, उसे लगा कि बस पुल के ऊपर से जा रही है,लेकिन पानी के कारण उसे अंदाजा नहीं मिल पाया, जिसके बाद बस पलट गई। वहीं, मौके से बस ड्राइवर भाग निकला,लेकिन चीखपुकार के कारण गांव वालों ने मदद की और सभी बच्चों को सही सलामत बाहर निकल लिया गया।