अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग विभागों पर सख्त, शिकायत पर तत्काल होगी कार्यवाही
नैनीताल। रामनगर के बुक्सा बाहुल्य क्षेत्र सांवल्दे गाँव में एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नैनीताल और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहें। इनके अलावा अलग अलग विभागों से आये अधिकारियों ने भी शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
यह भी पढ़ें:- ओपीडी पर्चे में भ्रामक जानकारी भरने के दौरान सामने आए फर्जी बने आंदोलनकारी
बहुद्देशीय शिविर का उद्देश अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्यायें सुनना था। ताकि ये लोग भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। शिविर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कई लोगो ने अपनी समस्याओं से आयोग के अध्यक्ष के सामने रखा।
यह भी पढ़ें:-किडनी कांड की गुत्थी में उलझी पुलिस, राज्य मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल पर धोखाधड़ी का आरोप
वहीं आयोग के अध्यक्ष नपच्याल ने बताया कि यदि कोई भी विभाग किसी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगो की बात पर गौर नहीं करता और उन्हें शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। तो आयोग शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही करेगा।
देखें वीडियो:-