
रिपोर्ट- सईद रजा
इलाहाबाद। सपा सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री प्रकाश उर्फ लल्लन राय ने भी समाजवादी पार्टी से अपना नाता तोड़ दिया है और अब श्री प्रकाश उर्फ लल्लन राय शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो गए है।
शिवपाल की नई पार्टी ने उन्हें इलाहाबाद मंडल का प्रभारी बनाया है ऐसे में लखनऊ से इलाहाबाद लौट करके एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री प्रकाश और लल्लन राय ने कहा कि उनके साथ कई और समाजवादी पार्टी का कर्ताओं ने अपना रिश्ता समाजवादी पार्टी से खत्म किया है और शिवपाल यादव की नई पार्टी से अपना नाता जोड़ा है।
यह भी पढ़े: योगी की पुलिस का एक औऱ शर्मनाक कारनामा, न्याय मांगने पर ग्रामीणों में पैदा कर रही डर
उनके साथ सपा के कई नेता भी शिवपाल के साथ होने की घोषणा की इस दौरान लल्लन राय ने कहा कि अभी और सपा से जुड़े लोग हम लोगो के साथ आ रहे है क्योंकि कार्यकर्ताओ को सपा में कोई सम्मान नहीं मिल रहा और अखिलेश यादव सपा को गर्त की ओर ले जा रहे है। श्रीप्रकाश उर्फ ललन राय ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वह किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं।