मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, बरामद हुए पुलिस और आयकर विभाग के फर्जी कार्ड
रिपोर्ट- लोकेश टण्डन
मेरठ। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेडों का दौर जारी है। आज एक बार फिर पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों को पुलिस की गोली लग गई और वो गिर पड़े जिन्हें पुलिस ने कस्टडी में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुआ जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग जे बाद पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से पुलिस के फर्जी आई कार्ड, तमंचा, कारतूस और मोटर साईकिल बरामद की है।
गौरतलब है कि शहर के सदर बाजार थाना इलाके में रात्रि में पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं। चैकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली दोनो बदमाशो को लग गई जिससे वो घायल होकर गिर गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़े: बारिश के कहर से मैदानी इलाकों में भरा पानी, लोग कर रहे पलायन
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों ही शातिर अपराधी हैं जो मेरठ और आसपास के जनपदों में ठगी, लूट, छिनैती चोरी आदि की घटनाओ को अंजाम देते हैं, साथ ये पुलिस और आयकर विभाग के नाम के फर्जी आईडी कार्ड रखकर लोगो पर रौब गालिब करके उनसे मोटा पैसा ऐंठते थे । इनके पास से बहुत सारे पुलिस के फर्जी आई कार्ड बरामद हुए हैं।