लोगों को रोते देखा”: दिल्ली चुनाव में हार के बाद भावुक हुए सौरभ भारद्वाज..

आप नेता सौरभ भारद्वाज उस वक्त भावुक हो गए जब उन्होंने अपने समर्थकों को रुंधी आवाज में संबोधित करते हुए कहा कि वे हार गए

आप नेता सौरभ भारद्वाज उस वक्त भावुक हो गए जब उन्होंने अपने समर्थकों को रुंधी आवाज में संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार को “खेल भावना से” स्वीकार कर लिया है। अपने संबोधन में एक समय आप नेता खुद को शांत करने के लिए माइक्रोफोन से दूर हो गए। अपने आंसुओं पर काबू पाने की कोशिश करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि अपने समर्थकों को भावुक देखकर उन पर गहरा प्रभाव पड़ा।

सौरभ भारद्वाज भाजपा उम्मीदवार शिखा रॉय से 3,188 मतों के अंतर से हार गये। रॉय को 49,594 वोट मिले, जबकि सौरभ भारद्वाज को 46,406 वोट मिले। कांग्रेस के गर्वित सिंघवी 6,711 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 48 सीटों के साथ चुनावों में भारी जीत दर्ज की, जबकि AAP जिसने 2020 में 62 और 2015 में 67 विधानसभा सीटें जीती थीं उसकी सीटें घटकर 22 रह गईं। वहीं कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीत पाई।

LIVE TV