तस्वीरें ही नहीं सपना चौधरी की शादी की फर्स्ट नाइट का वीडियो भी हो रहा वायरल
मुंबई। बिग बॉस से नाम जुड़ने का सीधा मतलब सुर्खियों में आना होता है। घर के अंदर जाने से पहले ही कंटेस्टेंट की जिंदगी के दबे गहरे राज सामने आना शुरू हो जाते हैं। घर के अंदर जाते ही कंटेस्टेंट की जिंदगी के वो पन्ने खुलना शुरू हो जाते हैं, जिनसे कुछ लोग ही रूबरू होते हैं। घर की कंटेस्टेंट और हरियाणा की स्टेज डांसर सपना चौधरी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। सपना की शादी की तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: #BB11: विकास गुप्ता बने घर के मुखिया, सरगुन मेहता और मनु पंजाबी की होगी धमाकेदार एंट्री
सोशल मीडिया पर सपना की शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह गुलाबी और हल्के नीले रंग के लहंगे में दुल्हन की तरह घूंघट किए और सजी हुई हैं। ये तस्वीरें सपना की शादी की ओर इशारा कर रही हैं। सिर्फ शादी की तस्वीरें ही नहीं सपना की फर्स्ट नाइट का वीडिया भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: #Bigboss11: विकास और पुनीश के बीच होगी भिड़ंत, देखिए वीडियो
बता दें, ये तस्वीरें और वीडियो सपना की रियल नहीं बल्कि रील लाइफ की शादी की हैं। असल में ये तस्वीरें सपना के म्यूजिक एल्बम है ‘कच्ची उमर’ से ली गई हैं। उनकी म्यूजिक एल्बम से लिए स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रहे हैं।