#Bigboss11: विकास और पुनीश के बीच होगी भिड़ंत, देखिए वीडियो

कलर्स चैनलमुंबई : बिग बॉस 11 के घर आए दिन झगड़े होते रहते हैं. लेकिन इन सब के बीच प्यार के गुल भी खिल रहे हैं. साथ ही आज विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के बीच भिड़ंत होगी. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. कलर्स चैनल ने अपने  ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है.

बिग बॉस के घर में आज कैप्टेंसी के लिए कंटेस्टेंट को मौका मिलेगा. वैसे तो घर का हर सदस्य कैप्टन बनना चाहता है लेकिन ये मौका बिग बॉस ने विकास और पुनीश को दिया है.

इस वीडियो में विकास कैप्टेंसी टास्क के बारे में घरवालों को बता रहे हैं. कैप्टेंसी टास्क के दौरान विकास और पुनीश एक रोप से हवा में लटके हुए नजर आएंगे और दोनों के नाम की वेइंग मशीन लगी होगी. ये टास्क भले ही दो लोगों के बीच हो लेकिन इसमें घर के सदस्य भी अहम भूमिका बनाएंगे.

घर के मेंबर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए अपनी पसंदीदा चीजें वेइंग मशीन में रखेंगे. जैसे-जैसे मशीन में चीजें बढ़ेंगी वैसे-वैसे कंटेस्टेंट नीचे आ जाएगा. वह इस टास्क को जीत जाएगा और कैप्टन बन जाएगा.

यह भी पढ़ें : एक्शन हीरो जैकी की बेटी है लेस्बियन, इंस्टा पर कर दी तस्वीर शेयर

आने वाले समय में पता चलेगा की इस घर का पहला कैप्टन कौन बनेगा.

 

LIVE TV