सैमसंग का फ्लैगशिप गैलेक्सी टैब एस 4 हुआ लांच, जानें कीमत और फीचर्स

गुरुग्राम। सैमसंग ने गुरुवार को अपना फ्लैगशिप टैबलेट गैलेक्सी टैब एस4 भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 57,900 रुपये रखी गई है। यह नया टू-इन-वन टैबलेट हैं, जो सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ आता है। गैलेक्सी टैब एस4 में बेहद पतले बेजल के साथ 10.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड प्रौद्योगिकी तथा 10:10 स्क्रीन रेशियो का है।

फ्लैगशिप गैलेक्सी टैब एस 4

इसमें 7,300 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें एकेजी द्वारा ट्यून किए गए चार स्पीकर्स है, जो डॉल्बी एटमॉट प्रौद्योगिकी से लैस हैं।

सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक (मोबाइल कारोबार) आदित्य बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ गैलेक्सी टैब एस4 को उनके लिए डिजायन किया गया है, एक टैबलेट में पीसी की कार्यक्षमता चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें:- अगर शॉपिंग में चाहिए भारी छूट, तो SBI का ये एप करेगा आपकी मदद

ड्यूअल मोड में यूजर्स इसे एचडीएमआई एडैप्टर के माध्यम से बड़े मॉनिटर से कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- अब गूगल के ‘पिक्सल’ स्मार्टफोन का एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर करें प्री-ऑर्डर

इसका रिडिजायन किया गया एस पेन वास्तविक हैंडराइटिंग अनुभव प्रदान करता है जो कि ड्रॉइंग बनाने, नोट तैयार करने और संदेश भेजने के लिए उपयुक्त है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV