अगर शॉपिंग में चाहिए भारी छूट, तो SBI का ये एप करेगा आपकी मदद

नई दिल्ली| भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो से शॉपिंग करने पर अतिरिक्त छूट तथा कैशबैक का लाभ मिलेगा। योनो (यू ओन्ली नीड वन) एसबीआई का डिजिटल ऐप है, जिसके जरिये ग्राहकों को विभिन्न तरह की सेवाएं मिलती हैं।

अगर शॉपिंग में चाहिए भारी छूट, तो SBI का ये एप करेगा आपकी मदद

यह ऐप कागज रहित बैंकिंग के अलावा, वित्तीय उत्पादों में निवेश की पेशकश करता है, साथ ही इसके जरिये ग्राहक शॉपिंग भी कर सकते हैं, क्योंकि इस पर 85 ई-कॉमर्स कंपनियां मौजूद हैं।

एसबीआई ने कहा कि डिजिटल शॉपिंग फेस्टिवल के साथ आने वाला यह अब तक का पहला बैंक है, जिसमें 16-21 अक्तूबर तक एसबीआई क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी तक की छूट तथा कैशबैक प्रदान मिलेगा।

एसबीईआई ने 10 फीसदी छूट की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को योनो ऐप से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। कैशबैका का पैसा ग्राहकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड में जाएगा।

यह ऑफर 16-21 अक्टूबर तक ही है। इसके लिए हमने 14 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ साझेदारी की है।’ योनो ऐप के साथ 10 फीसदी कैशबैक के अलावा ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग पर और भी कई सारे ऑफर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Youtube में आया error, दुनिया भर में लोगों को हो रही दिक्कत

कैशबैक ऑफर इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, गिफ्टिंग, ज्वैलरी, फर्निचर और ट्रैवल कैटेगरी के लिए प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर है। एसबीआई के कैशबैक ऑफर का फायदा आप अमेजन, जबॉन्ग, मिंत्रा, कल्याण, ओयो जैसे ब्रांड्स के सामान के साथ उठा सकते हैं।

LIVE TV