SAMSUNG Note 8 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8नई दिल्ली। भारत में आज सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 सीरीज़ का 7वां नस्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी दिल्ली में आयोजित एक दी। आइए जाने क्या हैं इसके फीचर्स और भारत में यह किस दाम पर उपलब्ध होगा-

-सैमसंग नोट 8 में 6.3 इंच का क्वाड HD+Super AMOLED इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है।

-इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें टेलीफोटो लेंस और दूसरा वाइड एंगल लेंस है।

 आज दुनिया के सामने आएगा Apple का नया iPhone, जानें क्या होगा खास

-इसमें डुअल कैमरा फोटो कैपचर फीचर है, जिससे फोटो क्लिक करते हुए यूज़र बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं। इसके साथ ही फोटो क्लिक करने के बाद गैलरी में जाकर ब्लर सेट किया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

-गैलेक्सी नोट 8 में बेहतर टच एक्सपीरियंस के लिए दिए गए S Pen Stylus के जरिए फोन को बिना अनलॉक  किए भी आसानी से यूज़ कर सकते है।

डिजीटेक ने लॉन्च किए दो ब्लूटूथ स्पीकर

-इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में सैमसंग के अपने एक्सिनॉस प्रोसेसर के साथ यह डिवाइस उतारा जाएगा। आपको 6GB रैम मिलेगा। सैमसंग गैलक्सी नोट 8 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके अलावा 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन भी मौजूद होगा।

-इस फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग(QC 2.0) सपोर्ट करती है। सैमसंग के Galaxy Note 8 के खास फीचर में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी शामिल है। जिसमें बिना किसी अडॉप्टर को अटैच किए फोन को आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

-इस स्मार्टरफोन की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरु होगी, जिसकी सेल 21 सितंबर से होगी।

-कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 67,900 रुपए रखी है।

 

LIVE TV