आज दुनिया के सामने आएगा Apple का नया iPhone, जानें क्या होगा खास

iPhoneनई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बहुप्रतीक्षित iPhone 8 आज पहली बार दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इस फोन के कई दमदार फीचर्स के बारे में पता चल चुका है। आज  ऐपल ने अपने iOS 11 में ऑगमेंटेड रिऐलिटी (AR) लाने की घोषणा की है। इसकी वजह से ऐपल के डिवेलपर्स आईफोन 8 के लिए भी ऐप्स बना सकेंगे। फोन के लॉन्च तक इस फीचर के रेडी हो जाने की उम्मीद है।

हालांकि, इसके बारे में ऐपल ने कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है लेकिन इसकी तस्वीरों को देखकर साफ है कि इसमें ड्यूल बैक कैमरा उपलब्ध है। इससे पहले आए फोन आईफोन 7 में भी यह फीचर मौजूद था। ऐपल ने ऐमजॉन के ईको और गूगल होम को टक्कर देने के लिए होमपॉड उतारा है। आईफोन 8 इस स्पीकर को भी सपोर्ट कर सकता है।

इस फोन का सबसे आकर्षक फीचर इसमें मौजूद वायरलेस चार्जिंग बताया जा रहा है। कंपनी के सीईओ रॉबर्ट ह्वांग भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं। वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ इस फोन में पानी से भी सुरक्षित रहने की खूबी है। क्योंकि यह फोन वाटर प्रूफ है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस फोन के बैक साइड में बी शीशे का पैनल होगा।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने परिवारवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं भारत का PM बनने के लिए तैयार

ऐपल अपने एक्सक्लूसिव फीचर को ‘ऐपल पे’ से आगे ले जा सकता है। ऐपल के iOS 11 में एनएफसी के लिए सपोर्ट मौजूद है। आईफोन 8 में सीरी फीचर भी मौजूद है। इस बार सीरी कई भाषाओं को जल्दी से ट्रांसलेट करके कमांड को समझ लेगा और जल्दी से कमांड पर प्रोसेसिंग करेगा।

भारत में यह फोन अक्टूबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।

LIVE TV