समलैंगिक शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए बहकाया, मौका मिलते ही कर डाला कांड

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़ः धर्म परिवर्तन के लिए उकसा कर समलैंगिक शादी करने के लिए नाबालिक को अगवा करने का मामला सामने आया है। नाबालिक किशोर घर से रुपए और गहने भी ले गया।

धर्म परिवर्तन

नाबालिग की दोस्ती शारिक के साथ सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।  अगवा किशोर के परिजन देर शाम थाने पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है।

यह मामला थाना क्वारसी के बेगम बाग इलाके का है। बताया जा रहा है कि गिरिराज किशोर का 16 वर्षीय पुत्र जय सैनी थ्री डॉट्स सीनियर स्कूल में इंटर का छात्र है। फेसबुक पर जय सैनी की दोस्ती पीलीभीत के रहने वाले शारिक से हुई।

दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती के बाद मोबाइल पर लंबी लंबी बातें होने लगी।  करीब एक महीने से दोनों के बीच बातें चल रही थी। परिजनों के अनुसार शारिक अपने मोबाइल से किशोर के मोबाइल पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था और समलैंगिक से संबंधित मैसेज भेजता था।

इतना ही नहीं फेसबुक पर जो बातें कही गई, उसके अनुसार शारिक कहता था कि मैं तुझ से शादी करके तुझे अपनी पत्नी बनाकर रखूंगा। बताया जा रहा है कि शारिक रामघाट रोड स्थित एक होटल में 27 – 28 मई की रात रुका था और वहां पर किशोर को बुलाया।

किशोर ने घर से 3 बैग अपने साथ लेकर होटल आ गया, जिसमें साठ हजार रुपये, कपड़े, सोने की चेन, अंगूठी और शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित कई सामान अपने साथ ले गया।  किशोर के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाते और बरगलाते थे और मेरे बेटे को अगवा करके उसका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

किशोर के पिता का अंदेशा है कि शारिक न केवल मुसलमान बना रहा है बल्कि समलैंगिक शादी करने का दबाव भी बना रहा है।  वही इस घटना को लेकर के क्वारसी थाने पर हिंदू समुदाय के लोग पहुंच गए।

पुलिस ने मामले में किशोर को बरामद करने और पूरे घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमें लगा दी है। वहीं मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया पर हुई बातचीत की जांच में  सर्विलांस लग गया है।

घरवालों के अनुसार अभी 15 – 20 दिन पहले ही पूरी जानकारी हुई थी, जिसके बाद किशोर को उसके मौसी के घर नोएडा भेज दिया गया था, लेकिन  शारिक वहां भी पहुंच गया। वही मौके पर पहुंची पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि एक गिरोह चल रहा है जो हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन करने वाले होश में आ जाए नहीं तो इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाएंगे।

 

 

LIVE TV