निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी सपा को झटका, पार्टी के बड़े नेता ने की आत्महत्या

निकाय चुनावलखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में जीत की उम्मीद से तैयारियों में लगी समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के एक बड़े नेता को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें:- आयकर विभाग ने बढ़ाई जमीन कारोबारियों की मुश्किलें, शॉर्टलिस्ट किए 2000 नाम

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली इलाके के सुभाष नगर में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण यादव ने आत्महत्या कर ली है। अरुण यादव के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।

मृतक के परिवारवालों के मुताबिक, अरुण यादव की मौत के लिए पार्टी के किसी कार्यकर्ता का हाथ हो सकता है।

परिवारजनों के मुताबिक रात में अचानक अरुण यादव की हालत बहुत नाजुक हो गयी थी। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में अरुण को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ डॉक्टरों का कहना था कि अरुण ने किसी तरह का जहरीला पदार्थ खाया है।

यह भी पढ़ें:-  UP NTPC: जांच टीम का बड़ा खुलासा, ऑयल गन के सहारे चलाई जा रही थी बिगड़ी मशीन

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इलाज के दौरान ही समाजवादी पार्टी के नेता अरुण यादव में इस दुनिया से विदा ले ली।

अरुण की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में जैसे कोहराम मच गया था।

मृतक अरुण यादव की पत्नी का आरोप है कि समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाएं गए नेता से रंजिश को लेकर ऐसा हुआ है।

LIVE TV