UP NTPC: जांच टीम का बड़ा खुलासा, ऑयल गन के सहारे चलाई जा रही थी बिगड़ी मशीन

एनटीपीसीलखनऊ। यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित एनटीपीसी हादसे को बीते अभी महज 12 दिन ही हुए हैं कि इसी बीच एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। हादसे की जांच कर रही टीम ने ये खुलासा किया है कि एनटीपीसी की यूनिट नंबर छह को जबरन चलाया जा रहा है। क्लींकर फंसने के बाद यूनिट ट्रिप हुई, लेकिन उसके बाद उसे चलाने के लिए ऑयल गन का प्रयोग किया गया जबकि ऑयल गन का प्रयोग सिर्फ यूनिट शुरू करने के दौरान कोयला जलाने के लिए किया जाता है।

कानपुर में कूड़े से बन रही जैविक खाद, रोजाना 40 टन कचरे का होगा निस्तारण

वहीं दो दिनों तक टीम ने हर स्तर पर जांच की। जांच करने के बाद टीम शनिवार की रात्रि वापस दिल्ली चली गई। इस टीम की जांच पर आगे की कार्रवाई तय होगी। वहीं घटना स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब यूनिट नंबर छह में बिना एनटीपीसी के प्रबंधतंत्र की अनुमति के कोई नहीं जा सकता है। इसके साथ ही सीआईएसएफ ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।

जांच कर रही टीम के इस खुलासे से साफ होता है कि यूनिट के संचालन को लेकर अधिकारियों पर काफी दबाव था। वे एनकेन प्रकारणेन यूनिट को चलाने में जुटे थे। क्योंकि ऑयल गन का प्रयोग सिर्फ यूनिट शुरू करने के दौरान ही किया जाता है, या फिर बहुत ही कठिन परिस्थित में। लेकिन क्लींकर को निकालने के लिए जिस तरह से एनटीपीसी के प्रबंधतंत्र ने जोर जबरदस्ती की वह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। अब तो अधिकारी भी दबी जुबान दबाव की बात कहने लगे हैं।

जंगल में 2 युवतियों के शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका

आपको बता दें कि 1 नवम्बर को यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित एनटीपीसी प्लांट का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में लगभग 40 लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

LIVE TV