सपा ने सीएम योगी का पुतला फूंका तो हिन्दू युवा वाहिनी ने उठा लिया ये कदम

रिपोर्ट- ऋतिक द्विवेदी

पीलीभीत। यूपी-उत्तराखंड के नारी संरक्षण गृह में हुई नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में जनपद पीलीभीत के उपाधि महाविद्यालय में शिक्षण कार्य के समय सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को बिना पूर्व में सूचित किये माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया।

योगी सरकार

वहीँ मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के अलावा एक संत भी हैं। और एक संत का पुतला फूंकना हिंदू धर्म का अपमान है।

वहीँ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर में पहुंचे संबंधित थाना अध्यक्ष व सीओ सिटी से दोषियों पर कार्यवाही वह जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पीलीभीत के उपाधि महाविद्यालय में सपा के पूर्व महासचिव अमित सिंह यादव, हरगोविंद गंगवार व नरेंद्र गोस्वामी आदि नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर में शिक्षण कार्य बाधित कर शिक्षकों के संज्ञान में रखते हुए एक सभा को संबोधित किया।

जिसमें उन्होंने बिहार व उत्तर प्रदेश के नारी संरक्षण गृह में लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए कहा कि एक तरफ तो सूबे की सरकार “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं” का नारा देते हैं। और दूसरी तरफ इन्हीं की सरकारों में नारी संरक्षण गृह में रहने वाली नाबालिक लड़कियों को अधिकारी व नेताओं के पास भेजा जाता है

जहां उन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की लिए वर्तमान सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है व इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है। वह इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दोनों प्रदेशों की सरकारों को इस्तीफा दे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ‘मास्टर स्ट्रोक’ से किसानों की आय होगी दोगुनी

वहीँ सूचना पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी व अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया और कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक संत भी हैं

यह भी पढ़ें:- थाने से महज 500 मीटर दूरी पर चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

और एक संत का पुतला दहन करना हिंदू समाज का अपमान है इस घटना में शामिल सभी लोगों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए और कहा कि यह समाजवादी पार्टी के नेता नहीं बल्कि समाजवादी गुंडे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV