मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ‘मास्टर स्ट्रोक’ से किसानों की आय होगी दोगुनी

रिपोर्ट- राज बी. सिंह

लखनऊ। किसानों को कैसे खेती से लाभ मिलें इसको लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 5 कमिश्नरी के 25 जिलों के किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

योगी आदित्यनाथ

ग्राम विकास विभाग द्वारा आयोजत इस कार्यक्रम में विभागीय मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह समेत संबंधित अधिकारियों ने किसानों के इस सम्मेलन में उनके साथ विचार साझा किये उन्हें अच्छी सुविधाएं देने का वादा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना को जोड़कर न केवल किसानों की आय दुगनी की जा सकती है बल्कि किसानों को और भी लाभ दिये जा सकते है। योगी ने ये भी कहा किसानों में जागरूकता का आभाव है और यह वजह है कि उन्हें लागत मूल्य भी मुश्किल से मिल पाता है।

यह भी पढ़े: ग्रामीणों और आश्रम के साधु-संतों के बीच हुआ बवाल, झड़प का कारण बनी साध्वियां

सरकार की कोशिश है कि किसानों को लागत का ज्य़ादा से ज्यादा मूल्य मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यशाला में किसानों की तरफ से जो भी सुझाव आयेंगे उनको नीति आयोग भेजा जायेगा। जिससे कि किसानों के लिए बेहतर से बेहतर लाभ की योजनाएं बनाई जा सके।

LIVE TV