फिल्म की रिलीज से पहले लॉरेंस बिश्नोई की मौत की धमकी पर सलमान खान ने दी ये प्रतिक्रिया..
सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकियों पर प्रतिक्रिया दी है, “भगवान के ऊपर सब है। जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है।

सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकियों पर प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड सुपरस्टार मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर का प्रमोशन कर रहे थे, जब उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बताया कि क्या वह पिछले साल मिली कई जान से मारने की धमकियों की वजह से डरे हुए हैं। सलमान ने बताया कि उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और स्वीकार किया कि हर समय इतने सारे सुरक्षाकर्मियों से घिरा रहना आसान नहीं है। अभिनेता ने कहा, “भगवान के ऊपर सब है। जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।
बता दें कि अप्रैल 2024 में मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई गई थीं। बाद में, यह बताया गया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर हमले के पीछे होने का आरोप है क्योंकि गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी। चौंकाने वाली घटना के बाद, सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बाद में जुलाई में सलमान खान ने भी घर पर गोलीबारी के मामले में अपना बयान दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह उन्हें मारने की कोशिश कर रहा था।
सलमान खान ने मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल को बताया, “मैंने पटाखे जैसी आवाज सुनी। फिर, सुबह करीब 4.55 बजे पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल की बालकनी पर हथियार से फायरिंग की है। इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया से हमले की जिम्मेदारी ली है। इसलिए, मेरा मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही मेरी बालकनी पर फायरिंग की है।