बॉलीवुड खलनायक ने कहा असल जिदंगी में पर्दे की छवि से बिलकुल अलग हूं मैं

मुंबई. अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि वह फिल्मों में दिखाई जाने वाली उनकी छवि से बिल्कुल अलग हैं। दत्त बॉलीवुड फिल्मों में गैंगस्टर की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर 3’ के प्रचार के दौरान बुधवार को संजय ने फिल्म और उसमें अपने किरदार के बारे में बात की, जिसमें वह एक गैंगस्टर का ही किरदार निभा रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या निर्देशक ने उनकी गैंगस्टर की छवि के कारण किरदार को निभाने के तरीके के बारे में सब कुछ उन्हीं पर छोड़ दिया था, इस पर संजय कहा, “नहीं, जो भी तिग्मांशु (निर्देशक तिग्मांशु धूलिया) बताते थे, मुझे उसका पालन करना पड़ता था। और, फिल्मों में अपनी छवि के बारे में बात करूं तो मैं वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं हूं, मैं एक अलग व्यक्ति हूं।”

ये भी पढ़ें:-टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’के 1500 एपिसोड पर दिव्यांका त्रिपाठी ने जमकर किया भांगड़ा

अपनी नई फिल्म के बारे में संजय ने कहा, “मैंने कभी ऐसा चरित्र नहीं निभाया है। यह फिल्म ‘वास्तव’ या ‘कांटे’ फिल्म में मेरे किरदार से अलग है। यह गैंगस्टर एक शिक्षित व्यक्ति है जो अपने परिवार से बहुत दूर रहता है और अपने जीवन में प्यार चाहता है।”

Saheb-Biwi-Aur-Gangster-3-

वही फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर 3 के दो से चार करोड़ रूपये की ओपनिंग कर सकती है। लेकिन फिल्म को सबसे बड़ा ख़तरा टॉम क्रूज़ की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट से है। ये फिल्म भी इसी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़ 1996 में शुरू हुई थी।

फिर साल 2000 और 2006 में दूसरा और तीसरा भाग बना। साल 2011 में मिशन इम्पॉसिबल –घोस्ट प्रोटोकाल आई और उसके चार साल बाद मिशन इम्पॉसिबल- रफ़ नेशन। ये इस सीरीज़ का छठा भाग है और हर बार की तरफ़ टॉम क्रूज़ ही इसके हीरो भी। सीरीज़ दुनिया भर में लोकप्रिय है और इसके हैरतअंगेज़ एक्शन दमदार।

LIVE TV