हाईकोर्ट पहुंची पीड़ित साध्वी, कहा-उम्रकैद में बदली जाए गुरमीत की सजा

हाईकोर्ट पहुंची पीड़ित साध्वीनई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा राम रहीम को पहले ही दो साध्वियों से बलात्कार करने के मामले में 20 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। लेकिन दोनों साध्वियां इस बात से नाराज है।

दोनों साध्वियां चाहती है कि गुरमीत को उम्रकैद की सजा मिले। इसी वजह से दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए उम्रकैद की मांग की है।

गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ 5 अक्टूबर को दिल्ली में रैली

बता दें कि राम रहीम को दो साध्वियों के साथ बलात्कार करने के आरोप में 20 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। राम रहीम को दो साध्वियों से बलात्कार करने के मामले में अलग-अलग 10-10 साल की सजा सुनाया गया है ।

श्रीनगर हमलाः बदला लेने के इरादे खाक, बीएसएफ की चुस्ती ने टाला बड़ा नुकसान

इसके साथ ही 15-15 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। गुरमीत पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने इस अपराध को  रेयरेस्ट ऑफ दी रेयर मानकर सजा सुनाया था।

सीएम योगी की पदयात्रा शुरू, किचेरी से चलकर जाएंगे कन्नूर

वहीं सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह का कहना है कि गुरमीत दया का हकदार नहीं है। उसने खुद को भगवान बता कर अपनी ही साध्वियों के साथ बलात्कार किया है। यह मामला बेहद गंभीर है और यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस की श्रेणी में आता है।

LIVE TV