
पश्चिम बंगाल के RPF अधिकारी की बहादुरी की वजह से एक महीला की जान बच गई। इस घटना का वीडियो देख कर लोग अधिकारी की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्टेशन पर चलती एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला उतरने की कोशिश कर रही थी और संतुलन बिगड़ने की वजह से महिला ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच की जगह में गिर गई। स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक अधिकारी ने महिला को खींचकर किनारे किया। अधिकारी की इस बहादुरी से महिला की जान बच गई। इंडियन रेलवे ने इस घटना का वीडियो फुटेज भी ट्वीट किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफ़ॉर्म के पास आयी, दो महिलाएं ट्रेन से उतरने के लिए ट्रेन से कूद जाती हैं। एक महिला तो सुरक्षित उतर जाती है, लेकिन दूसरी महिला अपना संतुलन खो देती है और ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच की जगह में गिर जाती है। यह देखकर RPF के सब-इंस्पेक्टर बबलू कुमार (Bablu Kumar) दौड़ते हुए उस जगह पर पहुँचे और महिला को प्लेटफ़ॉर्म पर खींच लिया। सब-इंस्पेक्टर के साथ-साथ कई अन्य लोग भी महिला की मदद के लिए दौड़ते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें – कुत्ते ने बच्चे को काटा, तो पिता ने पार की क्रूरता की हद, टांगें काटकर मार डाला