77th Independence Day: 10 हजार जवान, 1 हजार कैमरे, एंटी ड्रोन सिस्टम; आसमान तक होगा सुरक्षा कवच

देश की आजादी का पर्व नजदीक आ चुका है… और हर तरफ जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं… 15 अगस्त 2023 को भारत की आजादी को 76 साल पूरे हो जाएंगे और हम 77वां स्वतंत्रता दिवस की ओर बढ़ जाएंगे। ऐसे में पूरा भारतवर्ष अभी से इसके रंग में रंगने लगा है।

77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए दिल्ली के लाल किले को भी सजाया जा रहा है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहराएंगे, इसको लेकर लाल किले पर तैयारियां चल रही हैं। लाल किले के सामने ज्ञान पथ को फूलों से सजाया जा रहा है। इस बार जी-20 के प्रतीक चिह्न भी लाल किले पर नजर आने वाले है। बतादें हर राज्य से लगभग 70 से 75 जोड़े विशेष आमंत्रित व्यक्तियों के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। और वे अपनी पारंपरिक पोशाक में इसमें भाग लेंगे। जीवंत गांवों के सरपंच, नर्स, मछुआरे और सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में लगे मजदूर भी विशेष आमंत्रित लोगों में शुमार हैं। इस साल 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।

वहीं सुरक्षा की बात करें तो 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। गुरुवार से ही लाल किले के आसपास के इलाकों में धारा-144 लगाई जा चुकी है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे तब 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस की मानें तो तकरीबन एक हजार कैमरे लगाए जाएंगे जिससे VVIP से लेकर तमाम लोगों के आने जाने पर नजर रखी जाएगी, इसके अलावा लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली पुलिस सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करेगी लाल किले पर एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्नाइपर, कमांडो और शार्पशूटर आसपास के स्थानों पर तैनात किए जाएंगे।

LIVE TV