Royal Enfield ने भारत में लॉन्च की अपनी नई बाइक ‘Meteor 350’, जानें क्या है खासियत

जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत को त्यौहारों में अपनी बाइक Meteor 350 लॉन्च करके तोहफा दिया है। बता दें कि भारत में इसे 6 नवंबर को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया गया था जिसमें इस बाइक की कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई थी। यदि बात करें इसकी कीमत की तो इसे भारत में Royal Enfield Meteor 350 को भारत में 1,75,825 रुपये में लॉन्च किया गया। इस बाइक को 3 वरियंट Fireball, Stellar और Supernova में लॉन्च किया गया है साथ ही इस बाइक को आप 3 रंग Yellow, ‌Black और Red में खरीद सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इस बाइक के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Honda H’Ness CB350 और Jawa twins से देखने को मिलेगा।

नया इंजन नई कनेक्टिविटी
यदि बात करें इस बाइक के इंजन के बारे में तो Royal Enfield Meteor 350 में BS6 कंप्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर पाने में सक्षम है। उस कूल बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक की खासियत यह है कि रॉयल एनफील्ड ने पहली बार इस बाइक में स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है। अच्छी बात यह है कि आप इसे रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट कर कंट्रोल कर सकते हैं। आप इस एप से नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं जिससे आप को बाइक चलाने में कोई परेशानी नही होगी।

वेरियंट के मुताबिक कीमत
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 में कुल 3 वेरियंट देखने को मिलते हैं जिन में से शुरुआती वेरियंट फायरबॉल (Fireball) की कीमत 1,75,825 रुपये है। वहीं स्टेलर (Steller) वेरियंट की कीमत 1,81,342 रुपये है। टॉप मॉडल वेरियंट सुपरनोवा (Supernova) की कीमत 1,90,536 रुपये है। आपको बतादें कि इस सुपरकूल बाइक को 15 से ज्यादा फ्यूल टैंक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

LIVE TV