10 साल से जूलियट की तलाश में ये रोमियो, कर रहा 14 को खास बनाने की तैयारी

सुक्रे। वैसे तो इंसान अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे मानते हैं, लेकिन इस बार वैलेंटाइन रोमियो के लिए भी बेहद ही खास हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये रोमियो कौन है, क्योंकि इसकी गिनती इंसानों में नहीं की जा रही है। तो बता दें कि रोमियो एक मेंढक का नाम है। साथ ही इस मेंढक की महबूबा खोजने के लिए इसका डेटिंग प्रोफाइल भी बना दिया गया है। रोमियो दी मेंढक…

रोमियो दी मेंढक

खबर के मुताबिक रोमियो बोलीविया का एक लुप्तप्राय मेंढक है। इसकी प्रजाति को बचाने के लिए बायोलॉजिस्ट एक मादा मेंढक की तलाश कर रहे हैं। अपनी प्रजाति की मादा न मिलने के कारण ही रोमियो पिछले 10 सालों से अकेला है।

यह भी पढ़ें :-नाश्ते में कॉकरोच, लंच में कौवे और डिनर में छिपकली खाता है ये युवक

रोमियो की प्रजाति को सुरक्षित रखने के लिए ही बायोलॉजिस्ट एक मादा मेंढक की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने उसका एक डेटिंग प्रोफाइल भी बनाया है। रोमियो की जूलियट तलाशने के लिए फंड का जुगाड़ भी किया जा रहा है ताकि रोमियो के लिए मादा मेंढक ढूंढी जा सके।

इस फंड से इकट्ठा किए गए पैसे से बायोलॉजिस्ट उन जगहों पर जाएंगे जहां मादा मेंढक के होने की संभावना है। रोमियो बोलीविया का एक Sehuencas वॉटर फ्रॉग है।

यह भी पढ़ें :-‘पैड वुमन’ बन कायम की मिसाल, लाखों की सैलरी भी रोक नही पाई रास्ता

बायोलॉजिस्ट मादा के साथ रोमियो की मेटिंग करा उसकी प्रजाति को बचाना चाहते हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यही है कि पिछले 10 सालों से रोमियो के लिए मादा मेंढक मिल ही नहीं रही है।

बता दें कि रोमियो की प्रोफाइल पर लिखा गया है कि वो यहां अपनी जूलियट की तलाश में है। उसने कभी शादी नहीं की और उसके कोई बच्चे भी नहीं है।

LIVE TV