नाश्ते में कॉकरोच, लंच में कौवे और डिनर में छिपकली खाता है ये युवक

कोलकाता। देश की पहली राजधानी कोलकाता में एक ऐसा शख्स रहता है, जिसके कारनामे आप जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। इस व्यक्ति का पेट दाल, चावल, रोटी, सब्जी से नहीं बल्कि कीड़े-मकोड़े और पक्षियों को खाने से भरता है। खबर के मुताबिक कोलकाता के सियालदाह रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा युवक रहता है, जो अपना भूख कॉकरोच, छिपकली और चूहे खाकर मिटाता है। छिपकली खाने वाला…

छिपकली खाने वाला

हावड़ा के बुरी बोत ताला के रहने वाला 25 वर्षिय अमित कर्माकर सियालदाह स्टेशन के आस-पास कीड़े-मकोडे़, कॉकरोच, छिपकली और चूहे दिन भर ढूंढ कर खाता रहता हैं।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अमित अपने खाने के डोज को पूरा करने के लिए इन सभी अगड़म बगड़म चीजों का शिकार करता रहता है। लोगों ने बताया कि ऐसा नहीं है की उसे यही खाना पसंद है, बल्कि ये सब खाना उसकी मजबूरी है, क्योंकि उसको खाए बिना वह रह नहीं सकता है।

यह भी पढ़ें :-‘पैड वुमन’ बन कायम की मिसाल, लाखों की सैलरी भी रोक नही पाई रास्ता

स्टेशन पर मौजूद एक चश्मदीद के मुताबिक एक बार अमित ने कौवे के बच्चे को खा लिया था। इसके बाद ढेर सारे कौवों ने उस पर हमला कर दिया था।

मामले में पक्षियों को खाने पर अमित का कहना है कि ये सभी चीजें मेरी डाइट का अहम हिस्सा हैं, बिना इन्हें खाए मेरा खाना कभी स्वादिष्ट ही नहीं होता है, लेकिन ठंडियों में छिपकलियां पकड़ना थोड़ा मुश्किल जरुर हो जाता है।

यह भी पढ़ें :-रॉकेट से निकलते समय फंसी अंतरिक्ष भेजी गई कार, गहरे ‘भंवर’ में भूली रास्ता

अमित के इन हरकतों पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रंजन भट्टाचार्या का कहना है कि  इन सभी चीजों को खाने से इंसान का नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और वह अपने होश खो देता है।

LIVE TV