तीन साल बाद भी नहीं बन सकी महज डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क, फूटा महिलाओं का गुस्सा

नितिन रमोला

उत्तरकाशी। तीन साल बीतने के बाद भी मनेरी गांव की महज डेढ़ किमी लंबी सड़क नहीं बनने से गुस्साई गांव की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क निर्माण की धीमी गति के सा‌थ ही घटिया गुणवत्ता का आरोप भी लगाया।

मनेरी गांव की सड़क

महिलाओं ने 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर निर्माणाधीन सड़क पर ही धरना आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

बता दें कि वर्ष 2015 में मनेरी गांव के लिए करीब 1.20 करोड़ रुपये लागत से गंगोत्री हाईवे से डेढ़ किमी लंबी सड़क स्वीकृत हुई थी। ग्रामीण निर्माण विभाग को इसका जिम्मा सौंपा गया था।

यह भी पढ़ें:- प्रशासन का आदेश नजरअंदाज कर बारिश में भी हो रहा निर्माण कार्य, डेंजर जोन में तब्दील हुई कई सड़के

तीन साल बीतने के बाद भी यह सड़क तैयार नहीं होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार मांग के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आज कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:- लाश सुलझाएगी मौत की गुत्थी, जानकार उड़े लोगों के होश, भारी पुलिस बल तैनात

यहां डीएम से वार्ता में उन्होंने सड़क निर्माण में विलंब के साथ ही घटिया गुणवत्ता का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण निर्माणाधीन सड़क पर ही धरना आंदोलन शुरू करेंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV