लाश सुलझाएगी मौत की गुत्थी, जानकार उड़े लोगों के होश, भारी पुलिस बल तैनात

विनीत त्यागी

रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में अब एक शव अपनी मौत का राज खोलेगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक महीने पुराने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुर्दा लाश सुलझाएगी मौत की गुत्थी

मंगलौर कोतवाली अंतर्गत आने वाले टांडा भनेड़ा गाँव के मुज्जमिल की मौत सन्दिग्ध परिस्थितियों में 12 मई को हो गयी थी। परिवार के सदस्यों ने रीतिरिवाज के अनुसार शव को कब्र में दफना दिया था।

यह भी पढ़ें:- युवाओं और देश के लिए सीएम ने किया दिल जीतने वाला काम

लेकिन मृतक मुज्जमिल की पत्नी ने परिवार के लोगों पर ही अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था। इस बाबत मुज्जमिल की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, जिसमें मांग की गई थी कि उसके पति की मौत की जांच की जाए।

शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने शव को कब्र से निकाले जाने के आदेश दिए और आदेश के बाद आज मुज्जमिल का शव कब्र से निकाला गया।

यह भी पढ़ें:- दुर्गम इलाकों के मरीजों की टेंशन खत्म, घर में बैठे-बैठे होगा उपचार

इस दौरान शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीँ अपर तहसीलदार रुड़की सुशीला कोठियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV