प्रशासन का आदेश नजरअंदाज कर बारिश में भी हो रहा निर्माण कार्य, डेंजर जोन में तब्दील हुई कई सड़के

गिरीश सिंह बिष्ट

चम्पावत। बारिश का मौसम शुरू होते ही टनकपुर, पिथौरागढ, चारधाम, आलवेदर सड़क में लगातार मलबा गिरने का क्रम जारी है। चल्थी, सुखी ढांग, सिन्याडी, घाट, भारतोली के पास कई जगह डेंजर जोन बन गए हैं।

चम्पावत

निर्माण कार्य कराने वाली कंपनियों को बारिश के मद्देनजर कटिंग कार्य को रोकने और शीघ्र सड़क किराने पड़े मलवे को हटाने के निर्देश जारी हुए थे। लेकिन निर्माणदायी कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस सांसद ने सरकार पर किया जोरदार हमला, कहा- मोदी की इन विफलताओं ने हमें वापसी का मौका दिया

यहां कंपनियां बारिश में भी कटिंग कार्य कर रही हैं और सड़क से मलबा भी नहीं हटाया गया है।

यह भी पढ़ें:- लाश सुलझाएगी मौत की गुत्थी, जानकार उड़े लोगों के होश, भारी पुलिस बल तैनात

जबकि कुमांऊ कमिश्नर राजीव रौतेला और डीएम अहमद इकबाल ने बारिश में सड़क कटिंग न करने और शीघ्र मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं. बारिश में भूस्खलन का खतरा बढ गया है, जिससे कभी भी बड़ी घटना होने का भय बना हुआ है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV