भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र है ‘छल पत्र’ : अखिलेश

संकल्प पत्रलखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र को ‘छल पत्र’ करार दिया और कहा कि भाजपा का चाल-चरित्र कपटपूर्ण है।

अखिलेश ने कहा कि निकाय चुनावों की निष्पक्षता भंग करने की साजिश के तहत ही भाजपा ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव के बाद ‘छल पत्र’ जारी किया है। उनके तथाकथित संकल्पपत्र की न कोई विश्वसनीयता है और न इनकी साख बची है। भाजपा नेता अपनी जेब में ओपियम की पुड़िया रखते हैं, ताकि जनता को अपने झूठ से मदहोश कर सकें।

अखिलेश ने जारी अपने बयान में कहा, “प्रदेश के मतदाता भूले नहीं हैं कि 8 महीने पहले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार में हर तरफ अव्यवस्था और अराजकता फैली है। शहरों में गंदगी-कूड़े के ढेर लगे हैं। बीमारियां फैल रही हैं। डेंगू से कितनी ही मौतें हो चुकी हैं, गोरखपुर में सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है और हो रही है। यह कितना दर्दनाक है कि दवा और ऑक्सीजन के बगैर अस्पतालों में मौतें हो रही हैं।

अखिलेश ने कहा कि भाजपाराज में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, जबकि समाजवादी सरकार के समय अपराध की घटनाओं पर रोक लगी थी। आज दिन-दहाड़े लूट, अपहरण और बच्चियों तक से दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। लोग डरे-सहमे हैं। केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं, इसके बावजूद गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, धुंध और धुएं से ग्रस्त है। प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने से लोगों की जान पर बन आई है। सांस लेना मुश्किल हो गया है।

अखिलेश ने कहा, “भाजपा का चाल-चरित्र कपटपूर्ण है। यह ऐसी दुस्साहसिक पार्टी है जो सोचती है कि अपने छलबल से फिर लोगों को गुमराह कर देगी। लेकिन भाजपा नेताओं को जानना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। उनके झूठ और प्रपंच को जनता खूब पहचान गई है। इसे बर्दाश्त करने का उसका सब्र भी टूट गया है। भाजपा अब मतदाताओं की परीक्षा लेने का काम नहीं करे।”

LIVE TV